Monday, 1 December 2025

kaam ho acche hamare song hindi lyrics , insaniyat song , humanity , insaniyat,song lyrics

 

काम हो अच्छे हमारे गीत , दिनेश जी का लिखा हुआ एक बहुत ही सुन्दर प्रभावी भाव है , जो की आज कल के परिपेक्ष्य में बच्चों और बड़ों  में बहुत ही आवश्यक है।  


गीत - दिनेश चौहान 
स्वर  - पियूष पवन 
संगीत-लक्ष्य ,राजेश ,अनुज 

काम हो अच्छे हमारे और नियत साफ हो
है वही इंसा जहाँ इंसानियत का वास हो 

music

दूसरे के दर्द में जो ढूंढे अपने दर्द को
रब भी देता है दुआएँ  ऐसे उस हमदर्द को 
बाँट ले सुख-दुःख को जिसके दिल में ऐसी आस हो
है वही इंसा, जहाँ इंसानियत का वास हो 

music 

ज़िन्दगी में गलतियाँ, होती ही आई हैं सभी से
काम जो करता है गलती, होती भी तो है उसी से 
अपनी गलती जो सुधारे,दूसरों की माफ़ हो
है वही इंसा, जहाँ इंसानियत का वास हो 

music 

प्यार  दे कर प्यार पाना, कम है इंसान का
मानव है तो मानवता ही धर्म है इंसान का 
भेदभाव का ना हो ठिकाना, प्रेम का निवास हो
है वही इंसा, जहाँ इंसानियत का वास हो 

काम हो अच्छे हमारे और नियत साफ हो
है वही इंसा, जहाँ इंसानियत का वास हो 
 

No comments:

Post a Comment