Wednesday, 19 August 2015

JAGO GRAHAK JAGO HINDI POEM , जागो ग्राहक जागो- CONSUMER FORUM AWARENESS SONG IN HINDI

      





…… ग्राहक जागो.......२०/०८/२०१५ 


मत भूलो हक़ माँगों ग्राहक 
जागो ग्राहक जागो 
असली नकली को पहचानो 
जागो ग्राहक जागो 
मत भूलो हक़ माँगों ग्राहक    …………

हर खरीद की पक्की रसीद 
मत लेना तुम भूलो 
isi  मार्क  देख  लो 
तभी सामान खरीदो 
मत भूलो हक़ माँगों ग्राहक   ...................

एक्सपायरी डेट चेक करो 
सारे खाद्य  पदार्थ में 
तुरंत कभी  विश्वास करो न 
दूकानदार की मीठी बातों में 
मत भूलो हक़ माँगों ग्राहक  ...................


फ़र्ज़ी ठग नक्कालों से 
हरदम रहो तुम सावधान 
इनकी करो शिकायत कोर्ट में 
कन्ज़्यूमर कोर्ट  में है प्रावधान 
मत भूलो हक़ माँगों ग्राहक  ...................