SDG song 11: SUSTAINABLE CITIES AND COMMUNITIES
Plastic Pollution Song
*****प्लास्टिक प्रदूषण गीत ***** 12/07/18
EARTH DAY SONG
EARTH DAY SONG
SCALE-C#m
CHORDS-
C#m= C#+E+G#
F#=C#+F#+A#
B=D#+F#+B
G#=C+D#+G#
A=C#+E+A
GUITAR CHORDS
NOTE-pink color number is bridge and black color number is fret board numbers
C#m F# B G# A
6=---4--------2-------2------4-------5------
5=---4--------4-------2------6-------7------
4=---6--------4--------4-----6-------7------
3=---6--------3--------4------5-------6------
2=---5--------2--------4------4-------5------
1=---4--------2--------2------4-------5-------
C#m G# C#m
हम बच्चे है एल्कॉन के ,कुछ कहने आप से आये है ,
B G# C#m
प्लास्टिक के प्रदूषणका से,नुक्सान बताने आये है ,
1
C#m G# C#m
धरा और अम्बर हुए प्रदूषित,जन जीवन भी हुआ है शापित
F# A C#m
पशु पक्षी सेवन कर इसका,मौत के मुँह में समाये है ,
2
C#m G# C#m
प्लास्टिक खुद कभी नष्ट ना होती,प्रकृति को क्षति पहुंचती है ,
F# A C#m
सकल जगत की मीठी छुरी,हम समझाने आये है
3
C#m G# C#m
प्लास्टिक बिन हम जीना सीखें,सब मिल करके परित्याग करे
F# A C#m
नाटक गीत के माध्यम से,हम संदेशा लाये है
4
C#m
आने वाली पीढ़ी को हम,प्लास्टिक में ना पैक करे
थैले कपडे,कागज़ के में ,सामान ले जाने आये है
5
C#m G# C#m
गली गली कूचे में जा के,इसके दोष बतायेगे
F# A C#m
जागरूक एल्कॉन के बच्चे,स्वास्थ्य बचाने आये है
6
C#m G# C#m
पर्यावरण से प्लास्टिक का,रिश्ता एकदम ख़तम करो
F#
"स्वस्थ धरा जन मानस हो,
"SDG नम्बर 13 (तेरह )का ,
अर्थ को व्यर्थ न करने का
G# C#m
अभियान चलाने आये है
हम बच्चे है एल्कॉन के ,कुछ कहने आप से आये है ,
प्लास्टिक के प्रदूषणका से,नुक्सान बताने आये है ,
हम बच्चे है एल्कॉन के ,कुछ कहने आप से आये है ,
प्लास्टिक के प्रदूषणका से, अर्थ बचाने आये है
सुनील अग्रहरि
SONG TUNE YOUTUBE LINK
***** E वेस्ट प्रदूषण *****
हम बच्चे है एल्कॉन के ,कुछ कहने आप से आये है ,
E वेस्ट के प्रदूषण से,नुक्सान बताने आये है ,
धरा और अम्बर हुए प्रदूषित,जन जीवन भी हुआ है शापित
पशु पक्षी सेवन कर इसका,मौत के मुँह में समाये है ,
E वेस्ट खुद कभी नष्ट ना होता ,प्रकृति को क्षति पहुंचता है ,
सकल जगत की मीठी छुरी,हम समझाने आये है
प्लास्टिक बिन हम जीना सीखें,सब मिल कर परित्याग करे
नाटक गीत के माध्यम से,हम संदेशा लाये है
आने वाली पीढ़ी को हम,प्लास्टिक में ना पैक करे
थैले कपडे,कागज़ के में ,सामान ले जाने आये है
पर्यावरण से E वेस्ट का ,रिश्ता एकदम ख़तम करो
"स्वस्थ धरा जन मानस हो, "SDG नम्बर 13 (तेरह )का ,
अभियान चलाने आये है
song by sunil agrahari
ahlcon international school
mayur vihar ph-1
delhi -91`
song by sunil agrahari
ahlcon international school
mayur vihar ph-1
delhi -91`