*****गीत गणित *****
हिसाब किताब घरेलू काम हो या , अर्थव्यवस्था की बात
गणित बिना न पूर्ण हो , जीवन की हर बात।
जोड़ घटाना गुना भाग , वर्ग मूल घन मूल ,
वेद व्यास के पुराण में लिख है इसका मूल।
आर्यभट्ट वराहमिहिर , जैसे पाड़ीनी बौधायन ,
विश्वप्रसिद्ध गणितज्ञ भारत के ब्रम्हगुप्त रामानुजन।
अलजेब्रा ट्रीगोनामेट्रिक , पाई का इन्नोवेशन ,
आर्यभट्ट का मैथ में है ग्रेट कंट्रीब्यूशन।
नंबर थियोरी , इनफाइनाइट सीरीज़ , एंड कन्टीन्यूड फ्रैक्शन,
रामनुजन मेड एक्सट्राऑर्डनरी , मॉक थीटा फ्रिकशन।
तीन सीधी लाइन लीजिये , तीनो के सिरे दो मिलाय ,
मिलने से जो आकृति बने , वो त्रिभुज कहलाये।
हर ट्रैंगल में तीन एंगल है , हिंदी में कहते है कोण,
जब तीनों एंगल मिले तो 180 डिग्री आता जोड़।
देवा रे देवा त्रि देवा , ब्रम्हा विष्णु महेश ,
ट्रैंगल ट्रैंगल जोड़ कर , बनता है ब्रिज का बेस।
नंबर थियोरी , इनफाइनाइट सीरीज़ , एंड कन्टीन्यूड फ्रैक्शन,
रामनुजन मेड एक्सट्राऑर्डनरी , मॉक थीटा फ्रिकशन।
तीन सीधी लाइन लीजिये , तीनो के सिरे दो मिलाय ,
मिलने से जो आकृति बने , वो त्रिभुज कहलाये।
हर ट्रैंगल में तीन एंगल है , हिंदी में कहते है कोण,
जब तीनों एंगल मिले तो 180 डिग्री आता जोड़।
देवा रे देवा त्रि देवा , ब्रम्हा विष्णु महेश ,
ट्रैंगल ट्रैंगल जोड़ कर , बनता है ब्रिज का बेस।
Triangle song त्रिभुज के दोहे