SINGLE USE PLASTIC BREAKUP SONG IN HINDI -
SDG#16
poem on pollution
NOTE- USE THE TUNE OF BOLLTWOOD RANVEER KAPOOR SONG
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खातिर देसी कुल्हड़ तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया उसे छोड़ दिया
प्लास्टिक के प्रदुषण ने उसका भाण्डा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया उसे छोड़ दिया
सिंगल यूज़ प्लास्टिक ने वर्ल्ड स्मैशप कर दिया
पोल्लुशन से लाइफ़ का मेकअप कर दिया
इसी लिए प्लास्टिक से मैंने ब्रेकअप कर लिया
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मैंने ब्रेकअप कर लिया
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मैंने ब्रेकअप कर लिया
तुमको हम बताते है ये कैसे कर लिया
तुम भी ये कर सकते हो जो मैंने कर दिया
आज प्लास्टिक से मैंने तो ब्रेकअप कर लिया
डेली प्लास्टिक नीड से ब्रेकअप कर दिया
आने वाली पीढ़ी को हम प्लास्टिक में ना पैक करे
थैले कपडे कागज़ के में सामान ले जाने आये है
प्लास्टिक खुद कभी नस्ट न होती प्रकृति को क्षति पहुँचती है
सकल जगत की मीठी छुरी हम बतलाने आये है
RAP
लुक ,बेबी ,मुझे लगता है जो भी मैंने किया वो वैरी वैरी राइट है
भूत काल को भूल जा अब तू आने वाला फ्यूचर वैरी वैरी ब्राइट है
माइंड ना करना थोड़ा ज्यादा बोल दू क्यों की बन्दा वैरी वैरी राइट है