Monday, 24 January 2022

lab pe aati ahi dua lyrics and notes name notation @sunilagrahari











लब पे आती है दुआ 
बन के तातमन्ना मेरी 
ज़िन्दगी शम्मा  की 
सूरत हो कज्डया मेरी 

हो मेरे दम से यूँ ही
मेरे वतन की ज़ीनत 
जिस तरह फूल से 
होती है चमन की ज़ीनत 

ज़िंदगो हो मेरे परवाने
 की सूरत या रब 
इल्म की शम्मा से हो 
मुझको मुहब्बत या रब 

हो मेरा  काम गरीबों 
की हिमायत करना 
दर्दमंदों से ज़ईफ़ों 
से मुहब्बत करना 

मेरे अल्लाह बुराई 
से बचाना मुझको 
नेक जो राह हो 
उस रह पे चलना मुझको 
 

Saturday, 1 January 2022

Makar sankranti hindi geet @sunilagrahari
















पौष माह में ,मकर राशि मे
सूर्य प्रवेश का है ये दिन
शुभ भौगोलिक परिवर्तन ये
मकर संक्रांति का है दिन

नभ में उड़ेंगी आज पतंग
सतरंगी रँगीले रंग
गंगा में स्नान ले तन 
शुद्ध पवित्र हो जाये मन

तिल  गुड़ चावल चीनी धान
पूण्य कमाओ करके दान
शीश नवा माँगो वरदान
जन जीवन का हो कल्यान।