Saturday, 1 January 2022

Makar sankranti hindi geet @sunilagrahari
















पौष माह में ,मकर राशि मे
सूर्य प्रवेश का है ये दिन
शुभ भौगोलिक परिवर्तन ये
मकर संक्रांति का है दिन

नभ में उड़ेंगी आज पतंग
सतरंगी रँगीले रंग
गंगा में स्नान ले तन 
शुद्ध पवित्र हो जाये मन

तिल  गुड़ चावल चीनी धान
पूण्य कमाओ करके दान
शीश नवा माँगो वरदान
जन जीवन का हो कल्यान।

No comments:

Post a Comment