ये तेरा वो मेरा है
ना बोलो ऐसी बोली
प्यार के रंग में रंग के बोलों
हैप्पी हैप्पी होली
सुनो पुतिन भाई ,
युक्रेन को ना मारो ऐसे गोली
ज़ेल्स्की से मिल लो गले
और बोलो हैप्पी होली
ढोल मजीरा के संग यारो
कर लो हंसी ठिठोली
होली के हुड़दंग में मित्रों
ढम ढम हुल्लड़ होली
गुजिया पापड़ हज़म करो
खा कर हींग हिंगोली
दही भल्ले में घुस के बोलो
खट मिट्ठी चटपट हैप्पी होली
प्यार के बंधन में बंध जाओ
हाँथ में बांधो मौली
नफरत बंधन तोड़ के बोलो
यारो हैप्पी होली
No comments:
Post a Comment