Saturday, 28 October 2023

Diwali song | Dipawali song in hindi | new Diwali song in hindi , Tarz-(dulhe ka sehra suhana) @Sunilagrahari













दीप दिवाली का सुहाना लगता है
घर सारा परिवार झूमने लगता है
भगवन का अवध आगमन होता है
दीप जला कर स्वागत उनका होता है
रौशन हर घर द्वार चमकने लगता है
दीप दिवाली का सुहाना लगता है

चौदा बरस के बाद हमारे 
राम अयोध्या आए हैं
राज तिलक जब हुआ प्रभु का 
नर नारी हर्षाए है
जयकार , जय जय कार X 4
जयकारा प्रभु राम का, घर घर लगता है 
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है

मन का मंदिर साफ करो
लक्ष्मी मैया आएगी
श्री गणेश भी साथ पधारे
घर खुशियां छा जायेगी
वैभव , धन वैभव , वैभव , धन वैभव X 2
धन वैभव का भंडार भरने लगता है 
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है

कोई तोहफे बांट रहा
कोई घर करे सफाई 
कोई दिवारे रंग करे
रंगोली सजाई 
सजाई सजाई सजाई सजाईx 2
कोना कोना घर दमकने लगता है 
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है

लड्डू पेड़े खील बताशे
मिलते चारो ओर
गली मुहल्ले शहरो में 
पटखो का है शोर 
प्रदूषण ,पॉल्यूशन,प्रदूषण पॉल्यूशन 
धड़कन ,धड़कन, धड़कन, मेरी धड़कन
धड़कन का तो दम घुटने लगता है
धुएं पटाखों से प्रदूषण होता है 
ग्रीन पटाखे लाओ दिल ये कहता है
शुभ दिवाली मनाओ दिल ये कहता है

दीप दिवाली का सुहाना लगता है
घर सारा परिवार झूमने लगता है
गणेश लक्ष्मी का आगमन होता है
अवध में भगवन का आगमन होता है
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है
रौशन हर घर द्वार चमकने लगता है .....
। 




No comments:

Post a Comment