दीप दिवाली का सुहाना लगता है
घर सारा परिवार झूमने लगता है
भगवन का अवध आगमन होता है
दीप जला कर स्वागत उनका होता है
रौशन हर घर द्वार चमकने लगता है
दीप दिवाली का सुहाना लगता है
चौदा बरस के बाद हमारे
राम अयोध्या आए हैं
राज तिलक जब हुआ प्रभु का
नर नारी हर्षाए है
जयकार , जय जय कार X 4
जयकारा प्रभु राम का, घर घर लगता है
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है
मन का मंदिर साफ करो
लक्ष्मी मैया आएगी
श्री गणेश भी साथ पधारे
घर खुशियां छा जायेगी
वैभव , धन वैभव , वैभव , धन वैभव X 2
धन वैभव का भंडार भरने लगता है
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है
कोई तोहफे बांट रहा
कोई घर करे सफाई
कोई दिवारे रंग करे
रंगोली सजाई
सजाई सजाई सजाई सजाईx 2
कोना कोना घर दमकने लगता है
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है
लड्डू पेड़े खील बताशे
मिलते चारो ओर
गली मुहल्ले शहरो में
पटखो का है शोर
प्रदूषण ,पॉल्यूशन,प्रदूषण पॉल्यूशन
धड़कन ,धड़कन, धड़कन, मेरी धड़कन
धड़कन का तो दम घुटने लगता है
धुएं पटाखों से प्रदूषण होता है
ग्रीन पटाखे लाओ दिल ये कहता है
शुभ दिवाली मनाओ दिल ये कहता है
दीप दिवाली का सुहाना लगता है
घर सारा परिवार झूमने लगता है
गणेश लक्ष्मी का आगमन होता है
अवध में भगवन का आगमन होता है
दीपो का त्योहार सुहाना लगाता है
रौशन हर घर द्वार चमकने लगता है .....
।
No comments:
Post a Comment