Sunday, 8 February 2015

Doctors day hindi poem |doctors aarati , haasya kavita, funny doctors aarti, sdgs no 3 good health and well being hindipoem@sunilagrahari






+++ आरती - डॉक्टर जी की  ++ (८/०२/२०१५ )

ॐ जय डॉक्टर देवा , प्रभु  तुम औषधि देवा ,
दुनियाँ के तुम सारे ,जीवों की , करते सेवा 
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

तुम हो तन विज्ञानी ,हर अंग तुमसे डरे ,
सूई कहीं पे घुसेड़ो ,पाइप कहीं पे घुसे 
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 


नेता या अभिनेता ,सामान्य कोई नर नारी 
हाथ जोड़ सब आवत , जवात  सुखहारी ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

पैदल व्हील स्ट्रेचर पे ,चाहे , पेशेन्ट जो भी आया, 
नंबर लाइन लगे बिन ना, तुमसे मिल पाया ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

फीस है तुम्हरी तगड़ी , उतर  जाये पगड़ी ,
देख डिस्चार्ज बिल अपना , कांपन लगे अंतड़ी ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

तुम्हरे सेवा के बल पे,
बड़े बड़े हॉस्पिटल खड़े,
तुम्हरे बिन जैसे खंडहर,
रह जायेंगे खाली पड़े
ॐ जय डॉक्टर देवा ................... 

दोस्त हो तुम रोगी के , रोगों  के हो  दुश्मन 
तुम्हरि दवा जो खाये , रोग भागे  छोड़ के तन 
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

पेशेन्ट हेल्दी हो जाये तो ,
खुश होते मन ही मन ,
जो ले आप से पंगा,वो हो जाये बेतन  ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

इज़्ज़तदार VIP हो या 
कोई गुण्डा आन पड़े  ,
लिहाज़ चले न कोई ,
उन्हें कपड़े उतारना पड़े ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

इंजेक्शन छुरी कैंची ,
पट्टी और रुई 
ये प्रिय अस्त्र तुम्हारे ,
चले रोगी रोये उई उई ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

वस्त्र सफ़ेद है प्यारा , 
डाले गले में आला ,
टेबलेट सिरप इंजेक्शन , प्रसाद में सबके  डाला ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

यूनानी और हर्बल ,
एलोपैथी  होमियोपैथी ,
ज्ञानी हर मेडिसिन के ,
कोई भी हो पैथी ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

जन सेवा के खातिर,
ऑन ड्यूटी २४ घण्टे रहे ,
ओ पी डी  इमर्जेन्सी ,और  खड़े खड़े ओ टी में रहे ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 

रोग दोष और बीमारी
है बुरे कर्मो का फल
भगवन ने है आप को भेजा
करने ऐसे कर्मों का हल
ॐ जय डॉक्टर देवा ................... 

तुम हो एक अगोचर  सब के प्राण पती 
तुम हो सबके प्राण रक्षक,
तुम हो संजीवनी  बूटी ,
ॐ जय डॉक्टर देवा  ................... 





14 comments:

  1. Sir the song is very nice !!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  2. sir this song is really nice ! I loved it!!!!!

    ReplyDelete
  3. Sir this song is very beautiful and really nice!!! I LOVED THIS ...

    ReplyDelete
  4. Great song. Keep it up

    ReplyDelete
  5. Sir the song is really amazing!!!

    ReplyDelete