*****इंसानी भूल*****
कैसे कैसे सूरमा बेकार हो गए
अन्जान मौत साये में खामोश हो गए
गुरुर खुद पे कर, ख़ुदा से खेल गए,
चाल चली शै की , मात खा गए,
करने क्या चले थे, क्या कर गए ,
हुज़ूरे आला मौत का सामान दे गए,
पुरखों की हिदायत, नज़रअंदाज़ गए ,
रफ़्ता रफ़्ता कितने,अपने गुज़र गए
कुदरत के इशारे को,अनसुनी कर गए ,
इंसानियत के दुश्मन, कोरोना दे गए ।।
No comments:
Post a Comment