*सिक्ख महिमा*
सिक्खों ने दस गुरु दिए
बाँटा सब को ज्ञान
देश की सेवा करने को
लाखो वीर जवान
खेती करने वाले आये
बड़े बड़े किसान
इस पंजाबी मिट्टी पर
देश को हैं अभिमान
गिद्धा भांगड़ा ढोल बजाते
खाते पीते खुशी मनाते
ओय बल्ले बल्ले बल्ले
ओये शावा शावा शावा
जो बोले सो निहाल
सत श्री अकाल
वाहे गुरु जी दी खालसा
वाहे गुरु जी दी फतेह
No comments:
Post a Comment