Manike mange hithey hindi parody
आओ फिर पढ़े लिखे
एक दूजे से मिले ,आओ, चले आओ
आओ फिर ग्राऊंड चलें आओ
खेलें कूदें दौड़ें भागें , आओ,चले आओ
आ ,स्कूल खोलें हम
स्कूल चलें हम
देखो खुल गई, दुनियाँ सारी
अब स्कूल की बारी हाँ
आ, कोविद को बोलें ना
प्रिकॉशन लें लें हाँ
देखो हारी महामारी
जीत हुई हमारी हाँ
म्यूजिक
रैप -
बैठे बैठे हम बोर हुए
कितना सब से दूर हुए
क्लास भी छूटा ,दोस्त भी छूटे, छूटी यारियां
फिर से, क्लास में जायेगें
टीचर्स को टीज ,करेगें
बैठे बैठे दूर से हम ,करेंगे शैतानियां
बैग शैग पैक करे
बुक शुक फिर से रखें , आओ,चले आओ
छोटी ओल्ड ड्रेस को छोड़ें
न्यू ड्रेस फिर से लाएं ,आओ,चले आओ
आ स्कूल खोलें हम
हाँ स्कूल चलें हम
देखो खुल गई दुनियाँ सारी
अब स्कूल की बारी हाँ
आ कोविद को बोलें ना
प्रिकॉशन लें लें हाँ
देखो हारी महामारी
जीत हुई हमारी हाँ
रैप -
बिना पूछे कैंटीन जाना , कितना हमने मिस किया
छोले कुल्चे रजिमा चावल ,कितना हमने मिस किया
फ्री वाला बर्गर चाऊमीन पिज़्ज़ा कितना हमने मिस किया
शोर मचा कर धक्का मुक्की ,कितना हमने मिस किया
दो गज वाली दूरी
सैनटाइज़र कर लो कैरी ,आओ ,चले आओ
फेसमास्क है ज़रूरी ,
क्लीनलैस है ज़रूरी ,आओ ,चले आओ
डोर विन्डो वाशरूम वाटर टैप पे ,आफत आएगी
सौरी बोलेंगे, कान पकड़ जब, HM मैम बुलाएगी ,
सर झुका, स्माईल करूँगा ,क्लास टीचर, जब डाँटेगी
स्कूल फिर भी ,आऊंगा चाहे घर पे ,शामत आएगी
मानिके मागे हिते ,
मुड़ुवे नूरा हिते यावी , अविलेवि
नारिये नुम्बै नागे
मांगे नेत एहा मेहा यावी सिहीवेवी
मा , हिता लांगमा दवातेना
हुरु पेमाका पतलेना
रुवा नारी
मनहारी
सुकुमालि नुम्बा थमा
RAP
स्कूल में जा के पढ़ेगें ,बट,ऑनलइन पेपर होने दो
स्कूल में चीटिंग बैन है,,ऑनलइन चीटिंग होने दो
नंबर पुरे आ रहे है, पैरेंट्स हैप्पी होने दो
जान लोगे ,बच्चों की क्या, हमको भी तो जीने दो
आओ झूमे नाचे गाये
म्यूजिक आर्ट क्लास में जाए आओ ,चले आओ
स्वीमिंग पूल में जाए ,
योगा क्लास करें आओ,चले आओ
आ कोविद को बोलें ना
प्रिकॉशन लें लें हाँ
देखो हारी महामारी
जीत हुई हमारी हाँ
आओ फिर पढ़े लिखे
एक दूजे से मिले , आओ,चले आओ
आओ फिर ग्राऊंड चलें
खेलें कूदें दौड़ें भागें , आओ,चले आओ
मानिके मागे हिते ,
मुड़ुवे नूरा हिते यावी , अविलेवि
नारिये नुम्बै नागे
मांगे नेत एहा मेहा यावी सिहीवेवी
मा , हिता लांगमा दवातेना
हुरु पेमाका पतलेना
रुवा नारी
मनहारी
सुकुमालि नुम्बा थमा
No comments:
Post a Comment