* क्या चाहिए *
इंसान को सफलता के लिए ना पैर चहिए,ना हाथ चाहिए
ना सगे पराए का साथ चाहिए
ना धन चाहिए, ना दौलत चाहिए
ना शोहरत ना मोहलत चाहिए
ना ही अमीरी और गरीबी चाहिए
ना रिश्ता और करीबी चाहिए
ना सिफारिश, पहचान चाहिए
ना ही दिखावा और शान चाहिए
ना शकल चाहिए ना सूरत चाहिए
ना एहसान ,ममता मूरत चाहिए
ना रंग चाहिए ना रूप चाहिए
ना छांव चाहिए ना धूप चाहिए
ना छोटा चाहिए ,ना बड़ा चाहिए
ना बैठा चाहिए ना खड़ा चाहिए
ना ही रसूख और ताकत चाहिए
ना किसी का आना जाना चाहिए
ना भूख चाहिए ना प्यास चाहिए
ना दया चाहिए ना आस चाहिए
ना दिन चाहिए ना रात चाहिए
ना शह चाहिए ना मात चाहिए
सफलता के लिए तो सिर्फ और सिर्फ
इंसान का हौसला चाहिए।
इंसान का हौसला चाहिए।
इंसान का हौसला चाहिए।
No comments:
Post a Comment