तेरे जैसा स्टूडेण्ट्स कहाँ
कहाँ ऐसा नज़राना
याद करेगी दुनिया
एलुमनाई मीट में आना
1
अल्कोंन में पढ़े हो
स्कूल इस फीलिंग प्रॉउड
यू आर वेरी स्पेशल
यू आर नॉट पार्ट ऑफ़ क्राऊड
तेरी ज़िन्दगी सवारी
तुझको लिखा पढ़ा के
बैठा दिया फलक पे
स्कूल से उठा के
CROSS
यहाँ से तो पास हो गए
जारी रहे आना जाना
याद करेगी दुनिया
एलुमनाई मीट में आना
2
मेरे दिल की ये दुआ है
हर जगह तू पास हो जाये
जीवन में न हो मुश्किल
लाइफ रॉकिंग हो जाये
CROSS
तेरे संग मिलना यहाँ
घर जैसा आना जाना
याद करेगी दुनिया
एलुमनाई मीट में आना
No comments:
Post a Comment