****संचेतना****
संचेतना का स्वर सुनो,
नई ऊर्जा का संचार करो,
परिवर्तन ही जीवन है ,
ध्यान से विचार करो ।
ऐसा होता वैसा होता,
जीवन पे किसी का जोर नही,
पूरब से सूर्य निकलता है,
सच्चाई को स्वीकार करो।
हर लम्हा जी भर के जियो,
कुंठित मन का त्याग करो,
अपने अंदर की सैर करो ,
खुद से खुद को प्यार करो।
उन्माद में कब तक डूबोगे ,
अब तो अपनी पहचान करो,
साहस से हिम्मत कर उठकर ,
डर का तुम संहार करो।
स्वयं को सबसे प्रथम करो,
निज कार्य में विश्वास करो,
अपने हुनर को पहचानो,
सब का तुम आभार करो ।
अपने जीवन को साज़ दो,
मौन नही आवाज दो,
दुर्विचार को आग लगा,
नव चेतन का संचार कारों।
Musical tune of 🎵🎶 the song .
NOTE- Before playing song tune, please listen song link many times carefully for better performance.
****संचेतना****
STYLE- WALTZ
TEMPO SPEED-150
CHORDS-
C#m= C#+E+G#
F#m=C#+F#+A
B=D#+F#+B
G#=C+D#+G#
A=C#+E+A
INTROW
C#m A
ला ला ला -=ला ला -ला -ला ला ला/
A
लाला लालाला
B C#m
ला---- ला---- लाला ----
C#m
लालालालालालालालाला
C#m F#m
संचेतना का स्वर सुनो,
B A C#m
नई ऊर्जा का संचार करो,
C#m A
परिवर्तन ही जीवन है ,
B A C#m
ध्यान से विचार करो ।
1
C#m E
ऐसा होता वैसा होता,
B A C#m
जीवन पे किसी का जोर नही,
C#m A
पूरब से सूर्य निकलता है,
B A C#m
सच्चाई को स्वीकार करो।
2
C#m F#m
हर लम्हा जी भर के जियो
A B C#m
कुंठित मन का त्याग करो
C#m G#m
हर लम्हा जी भर के जियो,
A C#m
कुंठित मन का त्याग करो,
C#m A
अपने अंदर की सैर करो ,
B A C#m
खुद से खुद को प्यार करो।
3
E C#m E/C#m
उन्माद में कब तक डूबोगे ,
F#m A C#m
अब तो अपनी पहचान करो,
C#m A
साहस से हिम्मत कर उठकर ,
B A C#m
डर का तुम संहार करो।
4
C#m G#
स्वयं को सबसे प्रथम करो,
G# A C#m
निज कार्य में विश्वास करो,
C#m A
अपने हुनर को पहचानो,
B A C#m
सब का तुम आभार करो ।
5
C#m A C#m
अपने जीवन को साज़ दो,
C#m A C#m
मौन नही आवाज दो,
C#m A
दुर्विचार को आग लगा,
B A C#m
नव चेतन का संचार कारों।
GUITAR CHORDS
NOTE-pink color number is bridge and black color number is fret board numbers
C#m F#m B G# A
6=---4--------2-------2------4-------5------
5=---4--------4-------2------6-------7------
4=---6--------4-------4------6-------7------
3=---6--------2-------4------5-------6------
2=---5--------2-------4------4-------5------
1=---4--------2-------2------4-------5-------
No comments:
Post a Comment