TU HAI TO - lyrics / voice and music by
HUNN / BUNNY SAGAR
MOVIE-MR.MISS. MAHI
Scale- D-MAJOR
कोई नई मेरा ,ज़रूरत तेरी
लागे न जिया , देखूँ ना जो सूरत तेरी ,
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो गम ना आते है
तू है तो मुस्कुराते है
की तेरे बिन सो नहीं सकते ,
किसी के हो नहीं सकते ,
तू है तो दिल धड़कता है........
हां .. हां.... हां
तुझसे मेरा ,जीना मरना ,
जान तेरे हाथ में ,
सौ जनम भी ,कम क्यों लागे
लागे तेरे साथ में ,
मैं मुसाफिर, तू मुसाफिर ,
इस मुहब्बत के सफर में ,
दो अकेले रोये मिल के,
मिल के दोनों रब के घर में ,
साथ तेरे ना सफर ,
वो सफर नहीं लगता
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो गम ना आते है
तू है तो मुस्कुराते है
की तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो दिल धड़कता है........
हां .. हां.... हां
है अगर ,ये ख्वाब तो
फिर नींद ना टूटे कभी ,
सांस छूटे ,हाथे से
पर हाथ न छूटे कभी ,
मैं ना समझ नादान हूँ ,
आ के मुझको थाम ले,
लागे मुझको रब बुलाये ,
जब तुम्हे आना पड़े ,
तू समुन्दर गहरा है,
सागर नहीं लगता।
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो गम ना आते है
तू है तो मुस्कुराते है
की तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो दिल धड़कता है........
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो साँस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो गम ना आते है
तू है तो मुस्कुराते है
की तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो दिल धड़कता है........
No comments:
Post a Comment