Carnival mashup songs
MUISIC- Love you ज़िन्दगी---D#/G#/A#
जो दिल से लगे,उसे कह दो hi,
hi, hi, hi
जो दिल ना लगे,उसे कह दो bye,
bye, bye, bye
आने दो, आने दो,दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कराहट को,Hi,
hi, hi, hi
जाने दो जाने दो,दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को,Bye,
bye, bye, bye, bye, bye
Love you ज़िन्दगीX4
MUISIC- चक दे इंडिया--Am/G#/Dm
कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए
कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, तू बिदरिये या मरियेX2
चक दे हो चक दे इंडियाX2
1
कुचों में गलियों में, राशन की फलियों में
बैलों में बीजों में, ईदों में तीजों में
रेतों के दानों में, फिल्मों के गानों में
सड़को के गड्ढों में, बातों के अड्डों में
हुंकारा आज भर ले, दस बारह बार कर ले
रहना ना यार पीछे, कितना भी कोई खींचे
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए...
चक दे हो चक दे इंडिया...
MUSIC- कोई कहे कहता रहे
कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
हम लोगों की ,ठोकर में है यह ज़माना,
जब साज़ है आवाज़ है, फिर किस लिए हिचकिचानाX2
हो गाएँगे हम अपने दिलों का तराना
बिगड़े दुनिया, बिगड़ने भी दो
झगड़े दुनिया, झगड़ने भी दो
लड़े जो दुनिया, लड़ने भी दो
तुम अपनी धुन में गाओ…..
दुनिया रूठे, रूठने दो
बंधन टूटे, टूटने दो
कोई छूटे, छूटने दो
ना घबराओ
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुरानाX2
1
आँखों में है बिजलियाँ, साँसो में तूफ़ान है
डर क्या है और हार क्या, हम इससे अंजान है
हमारे लिए ही तो है आसमान और ज़मीं
सितारे भी हभ तोड़ लेंगे हमें है यकीं
अंबर से है आगे हमारा ठिकाना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना
MUSIC- आशाएँ
कुछ पाने की हो आस आस
कुछ अरमाँ हो जो ख़ास ख़ास----आशाएँ
हर कोशिश में हो वार वार
करे दरियाओं को आर पार--आशाएँ
तूफानों को चीर के,मंज़िलों को छीन ले
(आशाएँ खिले दिल की,उम्मीदें हँसे दिल की
अब मुश्किल नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी)X2
MUSIC
उड़ जाए ले के ख़ुशी, अपने संग तुझको वहाँ
जन्नत से मुलाक़ात हो, पूरी हो तेरी हर दुआ
आशाएँ खिले दिल की...X2
MUSIC -बार बार हाँ
बार बार हाँ, बोलो यार हाँ,अपनी जीत हो, उनकी हार हाँX2
कोई हमसे जीत ना पावे,चले चलो, चले चलो
मिट जावे जो टकरावे,चले चलो
भले घोर अंधेरा छावे,चले चलो, चले चलो
कोई राह में ना थाम जावे,चले चलो
टूट गयी जो-- उंगली उट्ठी
पाँचों मिली तो-- बन गये मुट्ठी
एका बढ़ता ही जावे,चले चलो, चले चलो
कोई कितना भी बहकावे,चले चलो
कोई हमसे जीत ना पावे,चले चलो, चले चलो
मिट जावे जो टकरावे,चले चलो
1
कोई ना अब रोके तुझे, टोके तुझे
तोड़ दे बंधन सारे
मिला है क्या होके तुझे निर्बल, तू ही बता
कभी ना दुख झेलेंगे,
खेलेंगे
ऐसे के दुसमन हारे
के अब तो ले लेंगे, हिम्मत का रस्ता
धरती हिला देंगे, सबको दिखा देंगे
राजा क्या, परजा क्या HOHOHOHOHO
हम जग पे छाएंगे, अब ये बताएँगे
हम लोगों का दर्जा है क्या HOHOHOHOHOबार बार हाँ.....
अब डर नहीं मन में आवे,चले चलो, चले चलो
हर बेदी अब खुल जावे, चले चलो
बार बार हाँ, बोलो यार हाँ,अपनी जीत हो, उनकी हार हाँX2
कोई हमसे जीत ना पावे,चले चलो, चले चलो
मिट जावे जो टकरावे,चले चलो
भले घोर अंधेरा छावे,चले चलो, चले चलो
कोई राह में ना थाम जावे,चले चलो
बार बार हाँ, बोलो यार हाँ,अपनी जीत हो, उनकी हार हाँX2
No comments:
Post a Comment