तेरी आँख्या का जो काजल
मने करे सो गोरी घायल
तू सहज सहज पॉव धार ले
मेरा दिल धड़कावे पायल
ओ मने पल पल पल पल
याद तेरी तडपावे से
हाय तेरा रूप जिगर में
रड के आग लगावे से
MUSIC
सपने में मैं तेरा दीदार करता हूँ
जान से ज्यादा जानेमन तन्ने प्यार करता हूँ
हाय सपने में मैं तेरा ,दीदार करता हूँ
जान से ज्यादा जानेमन तन्ने प्यार करता हूँ
मेरी ज़िन्दगी में आके
मेरा दिल का चैन चुराया
तू संगेमरमर की मूरत
मने देख के मन ललचाया
ओ मने पल पल पल पल
याद तेरी तडपावे से
हाय तेरा रूप जिगर में
रड के आग लगावे से
MUSIC
झील सी गहरी तेरी आंख्या में खो जाऊं
ज़ुल्फ़ें घटा सारी तेरी मई इनमे खो जाऊं
हाय झील सी गहरी तेरी, आंख्या में खो जाऊं
ज़ुल्फ़ें घटा सारी तेरी मई इनमे खो जाऊं
वीर दहिया देकेः सपना
सच बनेगा तेरा सजाना
मने भूख प्यास ना लागे
तू बना ले गोरी अपना
ओ मने पल पल पल पल
याद तेरी तडपावे से
हाय तेरा रूप जिगर में
रड के आग लगावे से
courtesy google photos
translated by Sunil agarahari
No comments:
Post a Comment