Friendship day - विश्व मित्रता दिवस
मित्र वही जो साथ निभाए,
दुख में भी जो पास आए।
सच्चे दिल से हाथ बढ़ाए,
हर राह को आसान बनाए।
मित्र वही जो.......
हँसी बाँटे, आँसू पोछे,
हर मोड़ पर जो साथ में रोके।
बिना कहे जो बात समझे,
दिल के हर जज़्बात को बांचे।
मित्र वही जो.......
आज है मित्रता का त्यौहार,
भर दो जीवन में प्यार अपार।
साथ चलें हम सभी मिलकर,
बनाएं दुनिया को सुंदर।
मित्र वही जो.......
note-tune of the song - click the below link
https://suno.com/s/iNIukIxglrfvM5ZP
https://suno.com/song/97a5bdb7-500a-400c-8a4a-468e16ea745f?sh=iNIukIxglrfvM5ZP

No comments:
Post a Comment