Song Title - आवन जावन दे
Singer - Arijit Singh & Nikita Gandhi अरिजीत सिंह & निकिता गांधी
Lyrics -Amitabh Bhattacharya अमिताभ भट्टाचार्य
Composed- Pritam Chakraborty प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics -Amitabh Bhattacharya अमिताभ भट्टाचार्य
Composed- Pritam Chakraborty प्रीतम चक्रवर्ती
नी तेरे सपनों दे विच सोनिया,X2
मेरे अम्बर में आके जो ठहरा,
है वो सूरज नहीं तेरा चेहरा है,
ज़्यादा सोने से भी जो सुनहरा है
सजरा सजरा ,सजरा सजराx2
तेरे तो दिल नु लगाके सोनिया,X2
नी तेरे सपनों के विच सोनिया,
सानु वी कभी आवण जावण दे,
सोनी है तेरिया दिल्ला दी गलियां,
सानु वी कदी आवण जावण दे।
MUSIC
सारा जहान, मिले भी तो,
मेरे -लिए- नाम का है,
हाँ तुझसे जुदा, नाता है जो,
वो ही- तो बस काम है,
ज़िंदगी और लगती है ज़्यादा,
मुझे खुशनुमा तेरे साथ में,
दिल को देता है -यारा तसल्ली,
तू वैसे ही जैसे के बरसात है।
रूखी तरसदी ज़मीन पे सोनिया,X2,
बरसगे ने बादल सावन दे,
नी तेरे सपनों के विच सोनिया,
सानु वी कदी आवण जावण दे,
सोनी है तेरिया दिल्ला दी गलियां,
सानु वी कदी आवण जावण दे।
नी तेरे सपनों दे विच सोनिया,X2
सानु वी कदी आवण जावण दे,
सोनिया सवालों में मेरे तू ही तू,

No comments:
Post a Comment