Monday, 3 November 2025

Qubool hai song hindi lyrics, movie HAQ , music singer- Vishal Misra,#sunilagrahari , कुबूल है सॉन्ग लिरिक्स









singer /music- Vishal misra/Arman khan 
                                                                 Actor -Emraan hashmi /yami gautam
scale -D / beat 7/4
देखो ,जरा देखो ,नाम तेरा लिखा है 
मेरा ,है जो मेरा, सब तेरा हो चुका है
दिल पे अब ना ज़ोर कोई ,हर कदम तेरी ओर है 
सांसें हैं खुशबू भरी हर रास्ता अब फूल है
कोई शर्त हो या दर्द हो ,ये राब्ता कुबूल है 
हर सांस है खुशबू भरी, हर रास्ता कुबूल है
कोई शर्त हो.......
Music 
कुबूल तेरी ज़िद है सारी सारी बातें कुबूल है 
कुबूल सारे दिन तुम्हारे सियाह रातें कुबूल है
Music 
तूssss सायेबाँ तूssss ,तेरी छाव में खुद को भुलाकर झूमलूं 
ओह.. यूंssss तेरा हूंssss, तू दर्द दे तो दर्द को भी चूमलूँ
मुस्कुराना है तुझसे, तुझसे ही आराम है 
तू नहीं तो मैं नहीं हूं, जिंदगी तेरे नाम है

तू ना तो मैं बेमायें हूं ,होना मेरा ही फ़िज़ूल है 
कोई सख्त हो या दर्द हो ,ये राब्ता कुबूल है

है इश्क में जो डूबे हम ग़म भी मिले तो कैसा ग़म
तेरा सही तेरा गलत तेरा झूठ भी तो कुबूल है !

Transletor - Sunil Agrahari 

No comments:

Post a Comment