Tuesday, 26 March 2013

MIHU ngo - anthem MAY I HELP YOU THEME SONG , motivational inspiring song sunil agrahari

                        


मे आई हेल्प यू है नाम हमारा ,
मिहू बनेगा सब का सहारा ,
आओ मिल कर साथ चले ,
हर मुश्किल को आसन करे ,
मे आई हेल्प यू है नाम हमारा .....................

ऐसी आहुति करे हवन में 
बांटेगे खुशियाँ सब के जीवन में 
उम्मीद और आशा जगाओ मन में 
कश्ती हमारी चले पवन में 
आशा की तुम , किरण बनो 
उम्मीद की  लौ  , रौशन करो 
मे आई हेल्प यू है नाम हमारा ....................


कारवाँ अपना अब ना  रुकेगा 
मंजिल पे आके अब दम ये लेगा 
आओ करे हम इबादत सच्ची 
जीवन में कर ले हम कुछ बात अच्छी 
आओ करे मिल कर करे आगाज़ ,
बुलंद करे सब की आवाज़ 
मे आई हेल्प यू है नाम हमारा ...................



No comments:

Post a Comment