come on come on , lets move your body
come on come on, now shake your body
come on come on, now run your body
we will win the game , ye ye shake it
अभी तो ये अंगड़ाई है ,मन में आस जगाई है ,
मुश्किलें चाहे जीतनी हों ,हमने राह बनाई है ,
चाहे आंधी हो ,चाहे तूफान हो ,
मेरी चाहत को वो न उड़ा पायेगा ,
चाहे राहों में कांटे हो बिखरे मगर ,
मेरे कदमो को वो न डिगा पाएगा ,
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
इस जहाँ में अँधेरा कहीं पर न हो ,
चल पड़े है मशालों को ले कर के हम
अपने वादों से पीछे हम हटते नहीं
कह दिया हमने जो वो निभाते है हम
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
आगे बढ़ कर के पीछे हम हटते ,
खाली बातो से हम पेट भरते नहीं,
हौसला है बुलंद ,जीत जायेगे हम,,
जीत मंजिल से पहले हम रुकते नहीं ,
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
चाहे आंधी हो ,चाहे तूफान हो ,
मेरी चाहत को वो न उड़ा पायेगा ,
चाहे राहों में कांटे हो बिखरे मगर ,
मेरे कदमो को वो न डिगा पाएगा ,
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
come on come on , lets move your body
come on come on, now shake your body
come on come on, now run your body
we will win the game , ye ye shake it
इस जहाँ में अँधेरा कहीं पर न हो ,
चल पड़े है मशालों को ले कर के हम
अपने वादों से पीछे हम हटते नहीं
कह दिया हमने जो वो निभाते है हम
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
come on come on , lets move your body
come on come on, now shake your body
come on come on, now run your body
we will win the game , ye ye shake it
आगे बढ़ कर के पीछे हम हटते ,
खाली बातो से हम पेट भरते नहीं,
हौसला है बुलंद ,जीत जायेगे हम,,
जीत मंजिल से पहले हम रुकते नहीं ,
अभी तो ये अंगड़ाई है ...................................
come on come on , lets move your body
come on come on, now shake your body
come on come on, now run your body
we will win the game , ye ye shake it
No comments:
Post a Comment