Thursday, 28 December 2017

SEVA BHAV -POEM FOR HELPERS OF THE SOCIETY - BY SUNIL AGRAHARI - सेवा भाव

      


SDG SONG 17: PARTNERSHIPS FOR THE GOALS

Revitalize the global partnership for sustainable development      

POEM  FOR HELPERS OF THE SOCIETY 

          सेवा भाव            28/12/2017 

स्कूल एक मंदिर ,बच्चे देवी देवा ,
बिन तेरे होये न ,इनकी पूरी सेवा  



बस में बन के ड्राइवर  , घर से सब को लाते

सिक्योरिटी गार्ड बन कर ,गेट पर तुम रहते
ट्रांसपोर्ट मैनेज करे के  ,करते सब की सेवा
बिन तेरे होये न ,इनकी पूरी सेवा



सब से पहले आते ,बाद सब के जाते ,

कोई भी हो फंक्शन ,सब से आगे रहते ,
काम चुटकियों में कर के ,करते सब की सेवा
बिन तेरे होये न ,इनकी पूरी सेवा



लाइट साउंड आरओ के, अंकल तुम्ही हो ,

कंप्यूटर और इंटरनेट के फ्रैंड भी तुम्ही हो,
फोन और ऐ सी की भी ,तुम करते सेवा
बिन तेरे होये न ,इनकी पूरी सेवा



स्कूल के चमन में, फूल तुम खिलाते ,

कारपेंटर का काम ,भलीभांति करते
पेड़ पौधों गमलों की ,तुम करते सेवा
बिन तेरे होए न इनकी पूरी सेवा



स्कूल में सब की, है भगीदारी

काम की ही इज़्ज़त ,होती है हमारी
दिल से करो काम ,खाओ प्यार मेवा 
बिन तेरे होए ना ,इनकी पूरी सेवा











No comments:

Post a Comment