*आसमां दे दिया* - बच्चों के लिए हिंदी कविता
उसकी आंखो में अंधेरा था ,
रौशन ख्वाबों से भर दिया।
जुबां भी बेस्वाद थी ,
जुबां भी बेस्वाद थी ,
कुछ स्वाद से भर दिया।
सांसों में महक न थी,
सांसों में महक न थी,
तो खुशबू से भर दिया।
स्पर्श भी कोरा ही था ,
स्पर्श भी कोरा ही था ,
तो हाथो से छू लिया।
कानो में सन्नाटा था ,
शब्दो को आवाज़ दे दिया।
एहसासों में रीतापन था ,
एहसासों में रीतापन था ,
भावनाओं को सुर दे दिया।
उसमे थोड़ी स्थिरता थी ,
माध्यम सा ताल दे दिया।
सोच में खामोशी थी ,
थोड़ा सा परवाज दे दिया ।
अब परिंदे उड़ने को तैयार है ,
उन्हे उनका आसमां दे दिया ।
No comments:
Post a Comment