Thursday, 19 September 2024

Political poem - rajniti ka raaj Hindi poem @sunilagrahari














 *राजनीति-- राज*

राजनीति का राज ,
कोई कह नही सकता ।
बिना सियासत जीवन में ,
कोई रह नही सकता ।।


वर्चस्व रहे कायम मेरा
राजनीति करवाती है ,
मैं ही मै की चाहत में 
आपस मैं लड़वती है ,
कब तक कौन है किसका 
कोई कह नही सकता,
इसके बिन जीवन में ,
कोई रह नही सकता ।।


राजनीत है जहां नहीं,
पशुओं में इंसा है दिखता,
जैसे ही आई राजनीत ,
इंसान पशु सा है दिखता,
कौन है आदम कौन पशु,
कोई कह नही सकता,
इसके बिन जीवन में ,
कोई रह नही सकता ।।


करम वो बिच्छू सा करता,
सियासत में कोई सगा नही,
कोई जिंदा मुर्दा बचा नही ,
जिसको इसने ठगा नही ,
कहां पे हो जाए राजनीति,
कोई जान नही सकता ,
इसके बिन जीवन में ,
कोई रह नही सकता।।






No comments:

Post a Comment