Singer - Alka yagnik, music A.R.rahman
मेहँदी है रचने वाली
मेहँदी है रचने वाली ,हाथों में गहरी लाली ,
कहे सखियाँ, अब कलियाँ ,हाथों में खिलने वाली है ,
तेरे मन को जीवन को ,नई खुशियां देने वाली है ,
ओ हरियाली बन्नो ओ ओ ओ ओ
ले जाने तुझको गुइयाँ ,आने वाले है सैयां , थामेंगे आके बाइयाँ
गूंजेगी शहनाई अंगनाई अंगनाई ----- मेहँदी है रचने वाली
music
गाये मईया और मौसी ,गाये बहाना और भाभी ,
के मेहँदी खिल जाए ,रंग लाये हरियाली बन्नी
गाये फूफी और चाची ,गाये दादी और नानी
के मेहँदी मन भाये ,सज जाए हरियाली बन्नी
मेहंदी रूप सवेरे ,ओ मेहँदी रंग निखरे हो
हरियाली बन्नो के आँचल में उतरेंगे तारे,
मेहँदी है रचने वाली ......
music
गाजे बाजे बाराती ,घोडा गाड़ी और हाथी ,
को लाएंगे साजन तेरे अंगना, हरियाली बन्नो ,
तेरी मेहँदी वो देखेंगे तो अपना दिल रखदेंगे ,
वो पैरों में तेरे चुपके से हरियाली बन्नो ,
मेहंदी रूप सवेरे ,ओ मेहँदी रंग निखरे हो
हरियाली बन्नो के आँचल में उतरेंगे तारे,
मेहँदी है रचने वाली ......
courtesy@google phots
translated @sunilagrahari
No comments:
Post a Comment