Tuesday, 21 January 2025

PAHLE BHI MAI TUMSE MILA HINDI LYRICS @SUNI;LAGRAHARI

 

song by Vishal mishra - movie - Animal 

pahle bhi mai tumse mila song lyrica in hindi

पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिलके लगा।
तुमने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा।

पागल पागल हैं थोड़े,
बादल पागल हैं दोनों खुलके

बरसे, भीगें, आ ज़रा। 

पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ,
पहली दफ़ा ही मिलके लगा।
तुमने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा।

music

गलत क्या सही क्या, मुझे ना पता है,
तुम्हें अगर पता हो, बता देना।
मैं अरसे से खुद से ज़रा लापता हूँ,
तुम्हें अगर मिलूं तो बता देना।

खो ना जाना मुझे देखते देखते,
तू ही ज़रिया, तू ही मंज़िल है
या के दिल है, इतना बता।
तुमने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा।

पागल ,पागल हैं थोड़े,
बादल, पागल हैं भीगे बरसे,

बरसे, भीगें, आ ज़रा।

पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ,
पहली दफ़ा ही मिलके लगा।
तुमने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा।

 

No comments:

Post a Comment