मेहँदी रचेगी
मेहँदी रचेगी तेरे हाथ ,ढोलक बजेगी सारी रात ,x २
जाके तू सजना के साथ ,भूल ना जाना ये दिन रात ,
तुझको देस पिया का भाये ,तेरा पीया तेरे गुन गाये x २
आये खुशियों की बरात ,ले के रंगों की बरात ...
music
कंगना बाहों में जब खनके ,खोले भेद ये तेरे मन के x २
चाहे करो ना कोई बात ,सब ने जान किये जज़्बात
music
तेरा घूंघट ,जो उठाये ,रूप तेरा, सह ना पाए,
चाँद को वो भूल जाए ,देखे तेरा शृंगार ,
तेरे माथे का ये झूमर , बोले पिया के मन को छू कर -२
सजना सुन लो मेरी बात ,
जीवन भर का है ये साथ ,
मेहँदी रचेगी तेरे हाथ
courtesy@google phots
translated @sunilagrahari
No comments:
Post a Comment