Sunday, 23 March 2025












सिंगर -अरिजीत सिंह शिल्पा रॉव  , 
संगीत -प्रीतम दा ,
गीत- अमिताभ भट्टाचार्या 
फिल्म- लाल सिंह चड्ढा 


मैनु चढ़ेया इश्क में रंग तेरा 
एक हो गया अंग मेरा अंग  तेरा 
रब मिला जड़ तेरा 
माहि मैनू संग तेरा 

ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था 
के सौ जनम  देखता मई तेरा रास्ता 
ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था
जो भी है सब तेरा  तेरे हवाले कर दिया 

जिस्म का हर रुआं , तेरे हवाले कर दिया 
जो भी है सब तेरा , तेरे हवाले कर दिया X 2 

म्यूजिक 

देखा ज़माना सारा भरम है 
 इश्क इबादत  इश्क करम है 
मेरा ठिकाना तेरी  ही दहलीज़ है 

मैं  हूँ दीवारे छत है पिया तू 
रब की मुझे नेमत है पिया तू 
मेरे लिए बरकत का ताबीज़ है 

ज़रा कभी मेरी नज़र से खुद को देख भी 
है चाँद में भी दाग पर ना तुझमे एक भी 
खुद पे हक़ मेरा  तेरे हवाले कर दिया

जिस्म का हर रुआं , तेरे हवाले कर दिया 
जो भी है सब तेरा , तेरे हवाले कर दिया X 2  

curtsy - google photos 

No comments:

Post a Comment