.......... यारी खुदा 27 /06 /2014 ……
शुक्र है अब तलक ज़िंदा याराना है ,
जब जी चाहे जब संग झगड़ा किये ,
दूसरे पल ही जा के गले लग गए ,
बेवजह रोते हँसते बिताते थे दिन ,
रूठते और मनाते जवां हो गए ,
यारों में बद्जुबानी की जगह ख़ास है
कर के शैतानी सब को परेशान किये
करते हैं इंतज़ार और मिलते गए ,
हर मुसीबत में साये से संग रहते है
हंसी महफ़िल यारों बिन बेरंग है
हमनेवाला हमप्याला हमदर्द है वो
वक़्त बेवक्त के साज़ आवाज़ हो गए ,
रिश्ता खूं का नहीं ये करिश्मा ही है
खूं के रिश्ते से भी ये सगे हो गए
वक़्त पे घर के रिश्ते पराये हुवे
दोस्ती वाले ये रिश्ते सगे हो गए
ये ज़रूरी नहीं संग हमेशा रहें
यार यारों के दिल में सदा रहते है
याद जब मैंने उनको दिल से किया
यार खुद आ गए ,जैसे खुदा आ गए …………………
हर मुसीबत में साये से संग रहते है
हंसी महफ़िल यारों बिन बेरंग है
हमनेवाला हमप्याला हमदर्द है वो
वक़्त बेवक्त के साज़ आवाज़ हो गए ,
रिश्ता खूं का नहीं ये करिश्मा ही है
खूं के रिश्ते से भी ये सगे हो गए
वक़्त पे घर के रिश्ते पराये हुवे
दोस्ती वाले ये रिश्ते सगे हो गए
ये ज़रूरी नहीं संग हमेशा रहें
यार यारों के दिल में सदा रहते है
याद जब मैंने उनको दिल से किया
यार खुद आ गए ,जैसे खुदा आ गए …………………
बहुत खूब...
ReplyDeleteबहुत खूब...
ReplyDelete