********गुरु जी*******७ /०१/२०१६
गुरु जी सदा सहाय ,
भोले शंकर तुझमे समाय ,
गुरु नाम सिमरता जाय ,
गुरु जी नमः शिवाय ,
इक बार जो भी आया ,
तेरे दर पे ज़रा झुकाया ,
आशीष तेरा पाया ,
दुःख का हुवा सफाया ,
तुम्हे भक्त अपने प्यारे
नित देते दर्शन प्यारे ,
जीवन अब तेरे सहारे ,
सारे कष्ट तुझसे हारे ,
कोई कमी न रहती ,
जिसपर तेरी कृपा बरसती ,
रहमत से झोली भरती ,
दामन में खुशियाँ खिलती ,
तेरा नाम ज़ुबान पे आये ,
कोई मुश्किल कभी न आये,
तेरा नाम जो गुनगुनाये ,
जीवन सुख संगीत पाये
बिगड़ी बनाने वाले ,
अपनी शरण बुला ले ,
भव सागर से बचा ले ,
अब तू ही सब सम्भाले ....... सुनील अग्रहरि
No comments:
Post a Comment