कुछ ना कुछ तो आएगा ,
रफ़्तार तेरी जो बढ़ायेगा ,
अपनी कमियों को तलाश ले ,
इम्तहां के लिए तराश ले,
निराश ना हो जो मन का ना हो ,
क्या पता वही तेरी राह बने ,
जाने कितने विफल हुए ,
फिर हासिल किए बड़े मुकाम,
अनवरत विफल प्रयोगो से ,
कितने वैज्ञानिक बने महान ,
चकाचौंध इस दुनियां में ,
मत भागो बन कर के अंधे ,
सफलताओं की मंज़िल पर ,
तेरा नाम लिखा है ऐ बन्दे ,
अटूट भरोसा रख दिल में ,
मेहनत से मिलेगा उसका पता ,
योद्धा असल वो कहलाता
संघर्ष जो हर पल है जीता,
बिना युद्ध हथियार जो डाले,
जीते जी मर जाता है,
कायरों की श्रेणी में वो,
अपने नाम को पता है ,
लक्ष्य हासिल करने के लिए ,
ज़ोर लगा एड़ी चोटी ,
गल्ती को तुम जगह ना दो ,
कितनी भी चाहे हो छोटी ,
यूँ ही नही हिमालय पर ,
कोई विजय पताका फहराता,
हौसला सख़्त चट्टानों सा,
ले कर ही आगे बढ़ पाता ,
हर पल तुम तैयार रहो ,
जीवन में अच्छा करने को ,
खुदा ने तुझको भेजा है ,
कुछ काम अनोखा करने को ,
सब में कुछ न कुछ है छुपा ,
अपनी खूबी को पहचानों,
ज्ञान विज्ञान विचार विमर्श ,
से दूर ना हो नर संतानों
वख्त तेरा भी आएगा ,
जब तू भी सफल कहलायेगा ,
पिघला दे मेहनत का लोहा ,
वो सोना बन पायेगा ,
"तन्हाई " को ना आने दो ,
सब के संग तुम चले चलो,,
पर डर के अपनी विफलता से .
कभी मौत से ना तुम गले मिलो x 3....... ..
सुनील अग्रहरि
की वजह से ये मेरी ये रचना मुख्या रूप से स्कूल के बच्चों और निराश व्यक्तियों के लिए है जो जीवन की छोटी छोटी समस्याओं से शीघ्र ही घबरा कर , मानसिक अवसाद से पीड़ित हो जाते है और अंत में हम सब का साथ छोड़ कर इस दुनियां को अलविदा कह जाते है।
Poem on Pepression , POEM FOR SUCCESS
Motivational Poem for students
Motivational Poem for students
Click the youtube link for poem rendition
Sir Very Nice Poem ��������
ReplyDeleteSir very nice poem and explanation by you 👍👍 . Very apt for time now when due to corona people are getting very depressed . Sir thanks a lot for aspiring me 😀😀
ReplyDelete