Monday, 13 August 2012

FUNNY Arti for children's आरती चिल्ड्रन देवा by sunil agrahari

        
ॐ जय चिल्ड्रन देवा ...2
स्वामी जय  चिल्ड्रन देवा
मम्मी और पापा के प्यारे
टीचर्स के तुम दुलारे
पर सब तुमसे हारे .....
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .....

जब हमारे प्रभु कैंटीन जाते है तो , वहां की  आभा देखने लायक होती है , इनके क्रिया  कलाप से

पूरी कैंटीन हिल सी जाती है .....तो कहते है ......

जब तुम कैंटीन पधारो

कैंटीन व वाले तौबा करें
प्रभु हाय हाय तौबा करें
भैया चौमीन भैया बर्गर कह के
धक्का मुक्की शोर करे ....
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .....

आ  हा हा क्या बात है ,प्रभु की लीला अपरम्पार है , जब ये वाशरूम और क्लास  में जाते है तो

कैसा मसूस करते है ....कैसे कैसे चमत्कार करते है ....उसका वर्णन कहते है .....

क्लास  और वाशरूम में  जा के  ,

जिम जैसा फील करे ,
प्रभु जिम जैसा फील करे ....
डोर विंडो वाटर टैप तोड़ के  ...2
प्राउड खुद पे फील करे ....,
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .....

कैसे इनका सचित्र वर्णन करे ....अद्भुत क्रिया  कलाप के स्वामी है , इक्कीसवी सदी में

प्रभु का पूरा पूरा योगदान है .....मोबाइल ,फेसबुक ,टी वी ,कंप्यूटर , विडियो गेम ...कुछ भी नहीं बचा इनसे .
तो कहते है ......

फेसबुक तुम बिन सूना ,

मोबाइल बिन जी न सके ,
 विडियो गेम के दीवाने ,पी यस 2,पी यस 3 के दीवाने ,
कंप्यूटर पे आँख फोड़े ......
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .....

वाह प्रभु वाह सारी दुनिया आप से डरती है और आप किससे डरते हो ...इसका  वर्णन करना चाहूगा ..

तो कहते है .....

होम वर्क तुमको डरावे

यू . टी. परेशान करे .....
प्रभु यू. टी . परेशां करे
 क्लास वर्क से घबराते ...2
चीटिंग में विश्वास करे ..
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .....

हमारे चिल्ड्रन रूपी प्रभु के ऊपर इस युग के वस्त्र  का बहोत बहोत प्रभाव पड़ा है , चाहे घर कहो या बहार का या स्कूल का ,हर जगह एक अलग पहचान बनती है .......


पैंट कमर पे न टिकती ,

शर्ट को बहार करे ......
प्रभु शर्ट को बहार करे ...
डियो और हेयर जेल लगा कर
टॉम क्रूज़ को फील करे
ॐ जय चिल्ड्रन देवा .........

आप के इस तरह तरह के लानत रुपी  अदभुत लीलाओं से प्रभु कभी कभी डर  लगता है , आप से देश के  माता  पिता स्वरूपी  भक्तो को  बहोत उम्मीद है उनपर अपनी कृपा बरसा कर देश का उद्धार करें ..


तुम हो देश के कर्णधार ,

तुम न बंटाधार करो ..
प्रभु तुम न बंटाधार करो ..
देश है तुमपर निर्भर ..2
सब का तुम कल्याण करो ...

ॐ जय चिल्ड्रन देवा .........


No comments:

Post a Comment