मन
की यात्रा 9/2/15
मन की यात्रा , के संग , तन की यात्रा ,
तन संग यात्रा ,कर लो,मन की यात्रा ,
आसान सफर कर देते ,
देते सुख रैन बसेरा ,
दुनियाँ के हर कोने मे ,
संबन्धो का है डेरा ,
हर पल हर दम साथ रहे
न किसी बात का फेरा
मन की अनंत इक्षाओ का
होता है यही सवेरा
हर पल हर दम साथ रहे
न किसी बात का फेरा
मन की अनंत इक्षाओ का
होता है यही सवेरा
जीवन मे रंग भर लो , बढ़ा लो, सुख की मात्रा
मन की यात्रा , के संग , तन की यात्रा
No comments:
Post a Comment