SDG POEM GOAL # 7: AFFORDABLE AND CLEAN ENERGY
Energy is central to nearly every major challenge and opportunity.
*****सूरज *****
सूरज से रिश्ता सदियों पुराना ,
अब सौर ऊर्जा से बन्धन निभाना
वैकल्पिक ऊर्जा का है ज़माना
इसे हर घर पहुँचाने को, हमने ठाना
जगमग हो जीवन घर घर हो रौशन,
चले पंखा रेडिओ और टेलीविज़न,
सोलर कूकर अब पकाता है खाना
सोलर पावर को आसां है लगाना,
किसानों की बिजली का सरल उपाय
सौर पम्प से पानी , खेतों में आये ,
शुद्ध जल पीने को गावँ में है लाना ,
ग्रामीण विकास सौर ऊर्जा से लाना ,
खेती फसल को इससे सुखाते ,
औद्योगिक बिजली भी इससे बनाते,
कोल्डस्टोरेज गीज़र , इससे चलाना
ये बेजोड़ है कुदरत का खजाना ,
पर्यावरण स्वस्थ सोलर से बनायें ,
सोलर पवार बिजली से ,राष्ट्र जगमगायें ,
कम खर्च लागत से है ,जन धन बचाना
सुरक्षित स्रोतों ,की ओर है जाना ,
गुणवत्ता मानक सौर यंत्रों की ,
जांच और परख कर, नाइस ही बनाते ,
सोलर सिस्टम की समस्या निवारण ,
नाइस के " सौर मित्रों" से ही करवाना ,
०६/०७/२०१७