hindi poem on traffic rules
Hindi poem on road safety
**** ट्रैफिक नियम कविता ****
सड़को पे चलना है अगर
ट्रैफिक नियम को मान लो
ट्रैफिक नियम ना मानोगे तो
जोखिम में जान मान लो
रेड लाइट देख कर तुम
गाडी को अपने रोक दो ,
पीली पे गाड़ी स्टार्ट करो
ग्रीन लाइट हो तो चल पड़ो
ग्रीन लाइट हो तो चल पड़ो
ग़र तुम हो ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर ,
तो इसके आगे मत बढ़ो ,
ग्रीन लाइट का इंतज़ार करो ,
पर रेड लाइट तुम न जम्प करो ,
ध्यान लगाओ ड्राविंग पर ,
फोन पे बाते मत करो ,
जल्दी बजी भूल कर ,
ओवरटेक करना छोड़ दो ,
बाए रस्ते पर चलो
फुटपाथ का रास्ता छोड़ दो
पीकर शराब मत चलो
जीवन का खतरा टाल दो
सर की सुरक्षा के लिए
हेलमट को सर पे बान्ध लो
कार चलाना है अगर
सीट बैल्ट को पहले बाँध लो
गाड़ी को चलाते वख्त
सड़कों पे केवल ध्यान दो
अनहोनी को न दावत दो
मोबाइल को त्याग दो
जीवन ये अनमोल है
ट्रैफिक नियम के बोल है
सब की सुरक्षा के लिए
ट्रैफिक नियम को मान लो
रचना@ १ मार्च २०१२
रचना
No comments:
Post a Comment