Published India delhi
Magazine- Sarv bhasha
छोटी सी आशा ,लेकर चले हम .
सूरज की किरणों सी आगे बढे हम ,.....2
सपने सजा कर ,चल तो दिए है
उम्मीद की लौ ,रोशन दिये है ............../2
छोटी सी आशा ..............
music
हिम्मत न हारे चीटी के जैसे ,
मन अपना निर्मल नदियों के जैसे ......m /2
मस्त चाल अपनी हवाओं के जैसे ,......2
ऐसी तमन्ना लेकर चले है ............/......2
छोटी सी आशा ...........
music
ये हौसला तो अब न रुकेगा
मुश्किल है राहे ,फिर भी बढेगा ......//2
ये काफ़िला यूँ चलता रहेगा ...2
सागर की लहरों पे पल कर जिये है .....................,/2
छोटी सी आशा ........
music
बाते न कोरी हम यूँ ही करते
हिम्मत लगन से हर काम करते ........m/2
बढ़ते चले हम ,पीछे न हटते .........2
वादे ज़माने से हमने किये है ........................../2
सुनिल अग्रहरि
छोटी सी आशा ..........
सुनिल अग्रहरि
Beautiful song, well composed😍
ReplyDelete