कल तुम्हारे पास था , तब मै तुमसे दूर था ,
आज तुम मुझसे दूर हो तो लगता है ...
मै तुम्हारे कितने करीब हूँ .....
हकीक़त में तुम दूर तब भी थे और आज भी ,
कल रूबरू थे ,आज अहसास हो ,
सामने धड़कन के साथ थे ,
आज तुम्हारी यादों के साथ हो ,
कल तुम्हें देख सकते थे
चाँद तारों की तरह ,
आज यादों की छुअन महसूस करता हूँ
बहती हवा के झोंके की तरह ,
बात कर सकता था कल
आज सिर्फ सोच सकता हूँ ,
न छुआ था कल
कल तुम्हें देख सकते थे
चाँद तारों की तरह ,
आज यादों की छुअन महसूस करता हूँ
बहती हवा के झोंके की तरह ,
बात कर सकता था कल
आज सिर्फ सोच सकता हूँ ,
न छुआ था कल
इस लिए स्पर्श का अहसास कर नही सकता,
अब दूर रह कर ,छूने की तमन्ना लिए
तुम्हारे पास हूँ ,
एक तुम्हारी
आस है
जो हमारी
सांस
है .........................
अब दूर रह कर ,छूने की तमन्ना लिए
तुम्हारे पास हूँ ,
एक तुम्हारी
आस है
जो हमारी
सांस
है .........................
No comments:
Post a Comment