कारण
साम दाम दण्ड भेद , दुनिया इससे जीतती है ,
जो जीता वही सिकन्दर , दुनिया मुहावरा कहती है
कारण चाहे जो भी हो , जीत तो जीत होती है ,
कोई हार गया मुकद्दर से , कोई हारा हिम्मत से ,
कोई हारा हालातो से ,कोई औलाद की ज़िल्लत से
कारण चाहे जो भो हो , बाबू हार तो हार होती है ,
भूख रोग दुर्घटना से , कोई मरा ज़लालत बातों से ,
मौत मुफलिसी एक है , कोई मर रहा जज़्बातों से ,
कारण चाहे जो भो हो , मौत तो मौत होती है ,
शासन सत्ता इज़्ज़त की भूख , रोटी कपड़ा मकान की ,
आशिक़ को माशुका की ,वारिस भूख खानदान की ,
कारण चाहे जो भो हो , भूख तो भूख होती है ,
No comments:
Post a Comment