****असर बीवी का**** व्यंग्य - ११/०३/२ ०१५
हार्मोन्स बदलते हैं जैविक क्रिया होती है
नतीजे में शादी जैसा रोग लग जाता है ,
दवाओं सा असर है बीवियों का पतियों पे ,
कौन सी ये पैथी है , समझ नहीं आता है ,
शादी होते पतियों की ऐसी तैसी होने लगे ,
घर अस्त व्यस्त,सैलरी भाप बन उड़ने लगे
कैप्सूल सुई जैसे बातें शूल लगने लगे ,
बीवी का असर जानो एलोपैथी वाला है ,
सीधी सादी मीठी मीठी गोली दे के बाते करे ,
बातो का असर उसपे काफी देर बाद करे ,
हलाल मीठी छूरी जैसे मदरटिंचर करने लगे ,
बीवी का असर जानो होमियोपैथी वाला है ,
काढ़े सा पकाये सबको रात दिन कढ़ाई में ,
पुरखों सी बातें करे अपनी बड़ाई में ,
खसम भसम करे लौह भस्म जैसा ,
बीवी का असर जानो आयुर्वेदिक वाला है ,
No comments:
Post a Comment