SDG SONG GOAL 17: PARTNERSHIPS FOR THE GOALS
Published in Mauritius
Magazine - Akrosh
February 17
*******समृद्ध समाज *******
जब होगा ये सजग नागरिक ,
तब होगा समृद्ध समाज ,
कल पर नहीं टालना इसको,
हमें सोचना होगा आज।
मानव का धर्म सत्य अहिंसा ,
विश्वास हमारा शान्ति में हो ,
जाति भेद रंग दूर करे हम,
स्थापित हो संयुक्त समाज।
श्रेष्ठ उत्थान ,भविष्य हो स्वर्णिम,
जन जन करे सामाजिक कार्य ,
सतत प्रयास से सफल बनेगा ,
सजग नागरिक , समृद्ध समाज।
दृढ़ प्रतिज्ञ हों ,दिव्य मूल्य से ,
अन्तः उर से हो आवाज़ ,
विलम्ब ना करना , आगे बढ़ना
सजग नागरिक , समृद्ध समाज।
एक दूजे का रखे ध्यान
सिद्धांत पुरातन नूतन जोड़ ,
निर्माण करें आदर्श समाज।
अपना पराया सोच से हट कर
प्रथम वरीयता समाज हो ,
प्रगति करे पर नैतिकता के संग ,
सजग नागरिक समृद्ध समाज।
मानवता ही सम्प्रदाय हो
प्रेम ईमान की भाषा हो ,
प्रेरणा लेकर आत्म संयम की,
निर्मित करे नवीन समाज।
परोपकार में मन हो समर्पित ,
सब का हो हार्दिक सम्मान ,
देश प्रेम से प्रेरित हो कर ,
राष्ट्रहित में करे सब काज। ८/१२/२०१६
सुनील अग्रहरि
एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल
मयूर विहार ,फेज़ -१
दिल्ली -९१
फ़ोन -011 47770777
मोबाइल -07011290161
विषय -जाति रंग सम्प्रदाय ,देश और भाषा का भेद भाव ना रखते हुए मनुष्य को आत्मसंयम की प्रेरणा
मानवता ही सम्प्रदाय हो
प्रेम ईमान की भाषा हो ,
प्रेरणा लेकर आत्म संयम की,
निर्मित करे नवीन समाज।
परोपकार में मन हो समर्पित ,
सब का हो हार्दिक सम्मान ,
देश प्रेम से प्रेरित हो कर ,
राष्ट्रहित में करे सब काज। ८/१२/२०१६
सुनील अग्रहरि
एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल
मयूर विहार ,फेज़ -१
दिल्ली -९१
फ़ोन -011 47770777
मोबाइल -07011290161
विषय -जाति रंग सम्प्रदाय ,देश और भाषा का भेद भाव ना रखते हुए मनुष्य को आत्मसंयम की प्रेरणा