Sunday, 22 July 2012

chahat - pyar muhabat ashiqui ishq hindi geet kavita @sunilagrahari




........चाहत ....

खुदा की कसम खूबसूरत हो तुम,
नज़र न लगे तुमको छुपा लेंगे हम ,

आँखों में काज़ल तुमको बना लूं  ,
या दिल की धड़कन तुमको बना लूं ,
सासों की खुशबू तुझको बना लूं ,
चाहत से अपनी  डरते है हम ,

डरता है नज़रों से तेरे ज़माना ,
तेरी अदाओं का मै  हूँ दीवाना ,
मुझको नहीं अब कहीं दूर जाना ,
चाहे तू कर ले जितने सितम ,
        लेखक -सुनिल अग्रहरि 

No comments:

Post a Comment