Published in Akrosh magazine Mauritius APRIL 22
*******दुआ ******
सागर की लहरो ने धोका दिया है
रेतों के तन्हां में , सीप को छोड़ा है।
लहरों की बूंदों को मोती बनाया ,
सिला सीप को नेकी का मिला है।
फरेबी लहर ने सपने दिखा कर ,
गहराई से नाता ,सीप का तोड़ा है।
फिर भी दुआ दे रहा है ,लहर को,
खुद को खुदा से सीप ने जोड़ा है।
सुनील अग्रहरि
No comments:
Post a Comment